उत्तर प्रदेश के चित्रकूट राजापुर/चित्रकूट। तुलसीकृत प्राचीन रामलीला कमेटी के तत्वावधान में कलाकारों ने धनुष यज्ञ लीला का मंचन किया। रामलीला भवन में धनुष यज्ञ की लीला में कानपुर, बांदा व चित्रकूट के कलाकारों ने अभिनय किया। परशुराम-लक्ष्मण संवाद सुनने के लिए नगर व क्षेत्र के बुद्धजीवी व श्रोतागण पहुंचे। सभी ने परशुराम व लक्ष्मण संवाद की सराहना की।
जनकदुलारी के सीता स्वयंवर में महाराज जनक का अभिनय कर रहे उमादत्त शुक्ला ने अपनी पुत्री सीता के स्वयंवर में विलाप करते हुए लोगों के आंसू छलक पड़े। राम का अभिनय कर रहे महेश दीक्षित, लक्ष्मण एसडी पाठक, परशुराम डॉ. एलडी पांडेय ने धनुष यज्ञ की लीला में अपने-अपने अभिनय प्रस्तुत किए। कमेटी के संरक्षक लक्ष्मी प्रसाद मिश्र, प्रबंधक राजकुमार उपाध्याय, सोमनाथ अग्रवाल, सुनील मिश्रा, सतीश मिश्रा ने भगवान राम व माता सीता की आरती की