उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के शहर की मंदाकिनी पुल के पास दिन दहाड़े रोडवेज बस में सवार बदमाशों ने चालक व परिचालक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। विरोध करने पर बदमाशों ने बस के शीशे व दरवाजे को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। बदमाश करीब 15 हजार रुपये ले गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुक्रवार की शाम पांच बजे जीरो रोड डिपो की बस बांदा से प्रयागराज की ओर जा रही थी। जैसे ही चित्रकूट जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दुग्ध डेयरी के पास पहुंची तो बस में सवार तीन बदमाश परिचालक व चालक के साथ मारपीट करने लगे। बस में 15 अन्य यात्री बैठे थे सभी ने विरोध किया लेकिन एक बदमाश परिचालक के साथ लूटपाट की। बस में बैठी सवारियां घटना के बाद किसी तरह जान बचाकर भाग निकलीं। घटनास्थल पर सीओ हर्ष पांडेय, सीतापुर चौकी प्रभारी जनार्दंन सिंह व कर्वी कोतवाली की पुलिस टीम पहुंची। लोहगरा पुरेवैश प्रयागराज निवासी परिचालक नागेंद्र सिंह व गोलही करछना प्रयागराज निवासी चालक लोकमणि मिश्रा ने बताया कि बांदा से तीन बदमाश चढ़े थे। इस संबध में सीओ सिटी हर्ष पांडेय ने बताया कि बस सवार दो यात्री से परिचालक का अतर्रा के पास विवाद हुआ था। मंदाकिनी पुल के पास पहुंचने पर आरोपियों ने कुछ और साथियों को बुला लिया और मारपीट हुई। अभी परिचालक ने लूट की तहरीर नहीं दी है। भागे आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे