चित्रकूट समाचार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मे सामूहिक विवाह योजना मे चित्रकूट मे 91 जोड़ो ने लिए सात फेरे यह सरकार ने अच्छी मुहिम चलाई हे कि गरीब कन्याओ का जीवन संवार रहा हे मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 91 जोड़ों का सामूहिक विवाह गायत्री शक्तिपीठ के संचालक डॉ. रामनारायण त्रिपाठी व सह आचार्यों कराया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि दांपत्य जीवन में प्रवेश करने व ईश्वर से उन सभी के सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की।
समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत मानिकपुर क्षेत्र के सीपी गौतम महाविद्यालय देऊंधा रामनगर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सांसद आरके सिंह पटेल, मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, सीडीओ अमृतपाल कौर आदि ने सामूहिक जोड़ों को दांपत्य जीवन की बधाई दी। जिसमें निर्धारित 98 जोड़ों के सापेक्ष 91 जोड़ों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, कोआपरेटिव चेयरमैन पंकज अग्रवाल, अर्जुन शुक्ला, शक्ति प्रताप सिंह राजकुमार त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह व रामजी आदि मौजूद रहे।