चित्रकूट समाचार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में रानीपुर टाइगर रिजर्व क्षेत्र के छेछरिहा जंगल में एक गड्ढे में भरे पानी को पीने से 10 बकरियों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही कि शिकारियों ने जंगली जीव जंतुओं को मारने के लिए गड्ढे के पानी में जहर मिलाया होगा। जिसके पीने से मौत हुई है। रानीपुर कल्याणगढ़ निवासी जुड़ावन कोल ने बताया कि बुधवार को उसकी 16 बकरियां जंगल में चर रही थी। इसी दौरान उसकी कुछ बकरियां जंगल मेें स्थित एक गड्ढे में भरे पानी को पीया। पानी पीते ही बकरियां तड़पने लगीं। कुछ देर बाद 10 बकरियों की मौत हो गई।
यह देख घबराए बकरी मालिक ने अन्य बकरियों को पानी पीने से रोक दिया जंगल पहुंचे पशु पालक बकरियों को उठाकर गांव ले आए। स्थानीय निवासी राजेश कोल, महेश कोल का कहना कि जंगली जानवरों का शिकार करने वालों की करतूत लग रही है। पशु विभाग के मानिकपुर क्षेत्र के अधीक्षक डॉ. तरुण कुमार साहू ने बताया कि पशु पालकों के कहने पर शवों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ। आशंका है कि पानी जहरीला हो सकता है इसकी सही जांच विभागीय टीम के अधिकारी कर सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला ने बताया कि किसी ठहरे पानी में ज्यादा यूरिया की मात्रा मिला दी जाए तो वह बेहद नुकसानदायक हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे