उत्तर प्रदेश के आगरा में चिटफंड कंपनियों द्वारा सैकड़ों ठग पीड़ित रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एस.पी सिंह बघेल व फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर से मिले। ठगी के शिकार लोगों ने ज्ञापन देकर चिटफंड कंपनियों में फंसे अपने जमाधन का भुगतान कराने की मांग की है। वहीं पीड़ितों ने पूरे देश में बड्स कानून लागू करने की भी मांग की है। पीड़ितों ने केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो एस.पी सिंह बघेल व फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर से ज्ञापन के माध्यम से कहा कि भारत सरकार द्वारा बनाया गया कानून अनियमित जमा योजनएं पाबंदी अधिनियम 2019 भुगतान की गारंटी का अधिकार देता है। वहीं कानून के अनुसार राज्य द्वारा नियुक्त सक्षम अधिकारी हमारा भुगतान 180 दिन में जमा राशि के दो से तीन गुना करेगा। उन्होंने कहा कि कानून बनने के चार साल बाद भी भुगतान की व्यवस्था नहीं की गई है। इसके अलावा पीड़ितों ने केंद्रीय मंत्री बघेल व सांसद चाहर से इस प्रकरण में लोकसभा में उठाने की मांग की। वहीं पीड़ितों ने कहा कि कुछ दबंग किस्म के जमाकर्ता पुलिस व अदालत को गुमराह करके कानून का दुरुप्रयोग कर रहे हैं। एजेंट्स के खिलाफ झूठे मुकदमे लिखाकर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हे