छत्तीसगढ़ के रायपुर में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों के बड़े-बड़े नेता प्रभारी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। पार्टियों में लगातार चुनावी रणनीति को मजबूत करने के लिए बैठकें आयोजित हो रही हैं। इसी क्रम में आज 19 अगस्त को कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस की दो महत्वपूर्ण बैठकें होगी। पहली बैठक सुबह 10 से 12 बजे पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की होगी। दूसरी बैठक दोपहर 12 बजे से लोकसभा पर्यवेक्षकों की होगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल दोनों बैठक लेंगे। आज रायपुर पहुंच चुके हैं। मीटिंग में प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी सचिव गण डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का और विजय जांगिड़ शामिल होंगे। इसके साथ ही पर्यवेक्षक और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भी शामिल होंगे। दोनों बैठकों को लेकर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव छत्तीसगढ़ पहुंचे। इसके बाद शाम 6 बजे राजीव भवन रायपुर पहुंचकर प्रस्तावित बैठक की तैयारी का जायजा लिया। चंदन यादव 19 अगस्त को राजीव भवन रायपुर में आयोजित बैठक में भाग लेंगे। वहीं सप्तगिरी उल्का भी बैठक में भाग लेंगे।