कैथल। व्हाट्सएप पर कॉल करके और स्वयं को भतीजा बताकर अज्ञात आरोपियों ने एक व्यक्ति से चार लाख 70 हजार 280 रुपये ठग लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।गांव कौल निवासी नवीन कुमार ने साइबर थाना में शिकायत दी कि वह कौल में पेट्रोल पंप पर नौकरी करता है। उसके भाई का लड़का पारस चार साल से विदेश न्यूजीलैंड गया हुआ है। 20 फरवरी 2023 को उसके व्हाट्सएप पर कॉल आई और फोन करने वाले ने स्वयं को उसका भतीजा बताकर परिवार के बारे में पूछा। बाद में कहा कि वह शिकायतकर्ता के बैंक खाते में 13 लाख 20 हजार रुपये भेज रहा है।
इसमें से तीन लाख 20 हजार रुपये एजेंट को देने हैं और बाकी रुपये वह गांव आकर लेगा। ये पैसे उसने शादी के खर्च के लिए एकत्रित किए। कुछ देर बाद उसने उन रुपयों की मोहर लगी रसीद भेज दी। बाद में उसके पास एजेंट का फोन आया कि पारस ने न्यूजीलैंड से पैसे भेजे हैं। इस पर उसने कहा कि अभी तक पैसे नहीं आए हैं और वह बैंक में पता करने गया। वहां कर्मचारियों ने कहा कि इस पर एक दिन का टाइम लिखा है शायद एक दिन बाद आ जाएंगे। उसके पास फिर कॉल आई कि पैसे कल तक खाते में आ जाएंगे।
तब तक वह अपने पास से तीन लाख 20 रुपये एजेंट के खाते में डाल दे। उसने दिए गए खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए। ऐसा करके आरोपी ने अलग-अलग समय में उसके खाते से चार लाख 70 हजार 280 रुपये विभिन्न खातों में डलवा लिए। बाद में उसने पारस से बात की तो पता लगा कि उसके साथ किसी ने ठगी की है। एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।