उत्तर प्रदेश के आगरा के दयालबाग में रविवार को बवाल के बाद सोमवार की सुबह से ही तनावपूर्ण खामोशी छाई रही। दयालबाग एजूकेशनल इंस्टीट्यूट के आगे शूटिंग रेंज से सटे गेट नंबर 8 पर सत्संगी तैनात रहे, वहीं अन्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। खासपुर में दोबारा की गई कंटीले तारों की बैरिकेडिंग और गेट लगाने के मामले में ग्रामीण भी चुप्पी साधे रहे। दयालबाग के सन्नाटे के बीच पूरे दिन मोबाइल पर अफवाहें तेजी से दौड़ती रहीं। राधास्वामी सत्संग सभा के सदस्यों के व्हाट्सएप ग्रुप पर सुबह 9 बजे से ही अफवाहें चलनी शुरू हो गईं कि डीएम भानु चंद्र गोस्वामी का तबादला हो गया है। नए डीएम मंगलवार को चार्ज संभालेंगे। इसके बाद दोपहर में हाईकोर्ट के स्टे की खबरें, इसी व्हाटसएप ग्रुप पर दौड़ती रहीं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजे गए सत्संगियों के पत्र भी वायरल किए गए। शहर के व्हाट्सएप ग्रुपों पर भी सत्संगियों ने डीएम के तबादले, हाईकोर्ट के स्टे और पुलिस कमिश्नर, डीसीपी समेत प्रशासनिक अधिकारियों की जांच के आदेश का मैसेज भेजा।