उत्तर प्रदेश के आगरा में बारिश में जगह-जगह पानी ठहरने से डेंगू ने दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को जिले में डेंगू के 4 मरीज मिले हैं। दो घरों में लार्वा भी मिला है। एंटी लार्वा का छिड़काव करते हुए इसे नष्ट कराया गया। फॉगिंग भी कराई गई है। जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि कमला खां शिवनगर निवासी 31 साल की महिला, बाह में 23 साल की युवती, सुभाष नगर मारुति एस्टेट में 30 साल का युवक और जैतपुर में 20 साल की युवती की जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। चारों मरीजों का घर पर ही इलाज चल रहा इनके घरों में सर्वे कराने पर दो के कूलरों में लार्वा मिलने पर छिड़काव कराया गया। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एडीज एजिप्टाई मच्छर के काटने से डेंगू होता है, ये साफ पानी में पनपता है। जलभराव सबसे बड़ा खतरा है। डेंगू मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में डेंगू वार्ड बना है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी व्यवस्था की गई है।