नैनीताल हल्द्वानी मे बसो मे बड़ी संख्या मे काफी भीड़ थी सुबह से ही बस अड्डे पर यात्रियो की भीड़ जमा हो गयी दोपहर में बरेली जाने वाली बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई। यात्रियों को सीट पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। जैसे ही बरेली के लिए कोई बस आती तुरंत ही उसमें यात्री सवार हो जाते। इसके बाद भी बस अड्डे पर बरेली की सवारियों की भीड़ कम नहीं हो रही थी। दिल्ली जाने वाली बस को वाया रुद्रपुर की जगह बरेली के रास्ते भेजा गया। इसके अलावा कनिष्ठ सहायक की परीक्षा होने की वजह से भी बसों में दोपहर बाद फिर भीड़ बढ़ गयी। रामपुर, मुरादाबाद के अलावा नैनीताल जाने वाली बसों में भी भीड़ काफी रही। एक समय तो हालात संभालने के लिए हल्द्वानी डिपो के अधिकारियों को स्वयं जुटना पड़ गया। बाद में शाम होने तक भीड़ कम हो गई।होली के चलते बसों में काफी भीड़ आ रही है। दिल्ली के अलावा देहरादून से आने वाली बसों में भी यही हाल है।