रविवार दोपहर इंदौर से खंडवा के लिए जा रही एक बस बाई गांव के भैरव घाट के पास पलट कर खाई में गिर गई। हादसा के वक्त चालक बस को ढलान से उतार रहा था, तभी बस अनियंत्रित हो गई और वह खाई में गिर पड़ी। हादसे में दो महिला यात्रियों की मौत हो गई। बस में 45 से ज्यादा यात्री सवार थे।
इंदौर के समीप बाई गांव में फिर एक बस हादसा हो गयाा। खंडवा की तरफ जा रही एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई और उसमें बैठी दो महिला यात्रियों की मौत हो गई,जबकि 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। डेढ़ माह में यह दूसरा बस हादसा घाट सेक्शन में हुआ है। इससे तीन माह पहले दो बसें भैरव घाट मेें टकरा गई थी। यहां हादसे का डर हमेशा बना रहता है
रविवार दोपहर इंदौर से खंडवा के लिए जा रही एक बस बाई गांव के भैरव घाट के पास पलट कर खाई में गिर गई। हादसा के वक्त चालक बस को ढलान से उतार रहा था, तभी बस अनियंत्रित हो गई और वह खाई में गिर पड़ी। बस पलटने से सावित्री व सविता नामक महिला की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए है। उन्हें उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया हैै। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर सिमरोल पुलिस पहुंची। उनके आने से पहले ही ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया था। हादसे के बाद भैरव घाट पर जाम लग गया और राहत कार्य मे भी थोड़ परेशानी पेश आई। बस जायसवाल बस सर्विस की है और रोज इंदौर से खंडवा अपडाउन करती है।
इंदौर-खंडवा रोड को फोरलेन किया जा रहा है। घाट सेक्शन में भी निर्माण चल रहा है। निर्माण के बीच ही रोज भारी वाहनों को ट्रैफिक भी वहां से गुजरता है। इस कारण हादसे का अंदेशा हमेशा बना रहता है। एक माह पहले भी एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसके अलावा तीन माह पहले दो बसों की टक्कर मेें एक यात्री की मौत हो गई थी। फोरलेन के हो रहे काम की बजह से हादसे हो रहे है