Etawah इकदिल थानाक्षेत्र में भरथना रोड पर गैस प्लांट के पास बस तेज रफ्तार डीसीएम से भिड़ गई। हादसे की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार सिंह व इकदिल थानाध्यक्ष रण बहादुर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे में बस कंडक्टर की मौत हो गई। चार सवारियां और डीसीएम चालक घायल हो गया। कंडक्टर अजय कुमार (38) निवासी नगला चिरैयापुर थाना एरवाकटरा औरैया को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीसीएम जालौन के कोंच से हरी मटर लेकर भरतपुर जा रही थी डबल डेकर बस 35 सवारियों को लेकर दिल्ली से बिधूना जा रही थी। क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार सिंह ने बताया कि सवारियां दूसरे वाहनों से रवाना हो गईं। बस चालक को हिरासत में लिया गया है।