मथुरा समाचार उत्तर प्रदेश के मथुरा मे बुधवार को श्रीकृष्ण कालीन वंशीवट में संतों की कुटियों पर बुलडोजर गरजा। कुछ ही समय में प्रशासन ने कुटियों को ढहा दिया। बृज तीर्थ विकास परिषद से शिकायत की गई थी। कहा गया था कि पेड़ काटकर कुटिया बनाई गईं हैं। इस पर एसडीएम ने पुलिस के साथ मिलकर कुटियों को ढहा दिया। मामला मांट तहसील क्षेत्र के वंशीवट वन क्षेत्र का है। तहसील प्रशासन बुलडोजर के साथ वंशीवट पहुंचा। यहां साधु-संतों की कुटियों को ढहा दिया गया।
एसडीएम प्रीति जैन ने पुलिस बल के साथ यह कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत बृज तीर्थ विकास परिषद में की गई थी। वन में खड़े प्राचीन पेड़ों को काटकर कुटियों का निर्माण किया गया है। इस पर कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक कुटियों को जेसीबी से हटाया गया है। सभी को चेतावनी दी गई है यदि दोबारा बिना अनुमति के कोई भी निर्माण करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कई जगहों पर कुटियों को तोड़ते समय साधु-संतों द्वारा विरोध भी किया गया। लेकिन मामला शांति के साथ निपटा लिया गया है।