कानपुर शहर के फ़तेहपुर ज़िले के रहमतपुर गाँव मे हिस्ट्रीशिटर के मकानो पर बीजेपी का बुलडोजर चल गया हिस्ट्रीशीटर मरहूम अतहर के बेटों मोहम्मद अहमद और मोहम्मद जर्रार के मकान पर गुरुवार को बुलडोजर चला। राजस्व टीम ने पैमाइश पर मकान तालाबी जमीन पर मिला। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई के पीछे अतीक अहमद से जुड़ाव माना जा रहा है। कुछ दिन पहले प्रयागराज आईजी की मौजूदगी में रहमतपुर गांव में हिस्ट्रीशीटर के मकान पर संयुक्त टीम ने छापामारी की थी। कुछ असलहे बरामद हुए थे। उन्हें प्रयागराज जांच के लिए ले गई थी। इसी के बाद से ही पुलिस हिस्ट्रीशीटर के परिवार की निगरानी कर रही थी। हाल में ही मोहम्मद अहमद के नाम पर शस्त्र लाइसेंस अस्थायी पते से प्राप्त करने का खुलासा हुआ था।हिस्ट्रीशीटर असलहों का कारोबार करता था ओर इनका अतीक अहमद से संबंध का खुलासा हुआ हे पुलिस जांच मे जुटी हे