उत्तर प्रदेश के मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर ग्रामीणों ने अंडरपास बनवाने की मांग को लेकर काम रुकवा दिया। उन्होंने बुधवार दोपहर बिहारीपुर गौटिया के नजदीक प्रदर्शन किया और वहां अंडरपास बनवाने की मांग की। इसकी सूचना पर पहुंचे तहसीलदार सदर और इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों को बमुश्किल समझाबुझाकर मामला शांत कराया।बुधवार दोपहर के समय बिहारीपुर गौटिया के नजदीक आसपास के तमाम गांव के लोग जमा हो गए। उन्होंने एक्सप्रेस-वे पर प्रदर्शन करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव को आने जाने का मुख्य रास्ता था। जो गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण से बंद हो रहा है। वह कई बार यहां अंडरपास बनवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक किसी ने अंडरपास बनवाने का आश्वासन नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि अगर अंडरपास नहीं बना तो उनके गांव आने-जाने का रास्ता बंद हो जाएगा। यह रास्ता उनके गांव का इकलौता रास्ता है। अगर यही नहीं बचा तो ग्रामीणों का कुंवरगांव और बदायूं शहर तक आने जाने का रास्ता बंद हो जाएगा।