उत्तर प्रदेश के बदायूं के मोहल्ला खंडसारी में बुधवार देर शाम घर के सामने से गुजर रहे युवकों को टोकने पर हमलावरों ने युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया।मोहल्ला खंडसारी में मोहम्मद मियां के घर के सामने से मोहल्ले के ही रहने वाले हैदर, उसका भाई अली और दोस्त सज्जाद गुजर रहे थे। मोहम्मद मियां ने हैदर को टोका तो हैदर, उसका भाई और साथी हमलावर हो गए। उन्होंने मोहम्मद मियां की पिटाई करते हुए चाकू मार दिया। आरोपियों की तलाश में दी दबिश चाकू लगने से मोहम्मद मियां घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद हमलावर फरार हो गए।दोनों पक्षों में करीब पांच माह पहले विवाद हो गया था। इसी के चलते युवक को चाकू मारा गया है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।