उत्तर प्रदेश के बदायूं बिसौली। कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदपुरा में मेड़ विवाद निपटाने पहुंचे दरोगा और सिपाही पर दबंगों ने हमला बोल दिया। महिलाओं ने पुलिस पर पथराव किया तो पुरुषों ने उनको पीटना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने भागकर खुद को बचाया। दोनों पुलिसकर्मी भागकर कोतवाली पहुंचे और कोतवाल को घटना की जानकारी दी। कानूनगो की तहरीर पर मां, बेटे समेत तीन नामजद और कई अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है।गांव चंदपुरा निवासी महेंद्र पुत्र रामदीन ने कई बार आईजीआरएस पर शिकायत करते हुए मेड़ के विवाद को निपटाने की मांग की थी। मंगलवार को चकबंदी कानूनगो विजय सिंह ने मामले का निस्तारण कर दिया गया। बुधवार को दूसरे पक्ष की ओर से मेड़ तोड़ने की शिकायत आई तो हल्का दरोगा मोहम्मद अरशद व सिपाही संजय कानूनगो विजय सिंह के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में विवाद होने लगा तो दरोगा ने उन्हें समझाने का प्रयास किया।