उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी। कई दिन से खाली सदर कोतवाली की एलआरपी और पलिया की वंसीनगर चौकी पर प्रभारियों की तैनाती कर दी गई है। गोला की नानक चौकी पर प्रभारी और दो थानों पर अपराध निरीक्षक भी तैनात किए गए हैं। पिपरिया निवासी नितिन वर्मा ने करीब एक सप्ताह पहले एलआरपी चौकी प्रभारी पर मुकदमे में धारा कम करने के नाम पर फ्रिज मांगने का आरोप लगाया था। चौकी में रखे फ्रिज का वीडियो भी वायरल हुआ था। आरोप के बाद चौकी प्रभारी चेतन चौहान को हटा दिया गया। इसी दौरान पलिया की वंशीनगर चौकी प्रभारी को भी प्रशासनिक आधार पर हटाया गया था। तब से यह दोनों चौकियां खाली थीं। इसी बीच थानाध्यक्षों के स्थानांतरण में गोला की नानक चौकी प्रभारी के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया। अब इन चौकियों पर प्रभारियों की तैनाती की गई है। एसआई अभय मिश्रा को वीआईपी सेल से एलआरपी चौकी भेजा गया है। एसआई जयनारायण यादव को कोतवाली सदर से वंशीनगर चौकी प्रभारी बनाया गया। थाना नीमगांव में तैनात गौरव सिंह को गोला के नानक चौकी का प्रभारी बनाया गया। निरीक्षक रमेश कुमार को मैगलगंज से अपराध निरीक्षक फूलबेहड़, रामनारायण को भीरा से हैदराबाद का अपराध निरीक्षक बनाया गया। रंजीत सिंह को पुलिस लाइंस से नीमगांव भेजा गया है।