उत्तर प्रदेश के बदायूं। दबतोरी। आसफपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव संग्रामपुर के दबंगों ने डुगडुगी पिटवाकर सरकारी प्राथमिक स्कूल की 28 बीघा जमीन को मात्र 85 हजार में नीलाम कर दिया। मामला जानकारी में आने के बाद में प्रधान ने अधिकारियों मामले की जानकारी दी है। इस पर अधिकारियों ने जांच कराने की बात कही है।संग्रामपुर गांव में स्कूल फार्म के नाम से 28 बीघा जमीन सरकारी राजस्व अभिलेखों में दर्ज हैं। इस गांव के कुछ लोगों की नजर जमीन पर लंबे समय से है। वह लोग इस जमीन को अपनी संस्था के नाम कराने की जुगत में लगे हुए थे। योगी सरकार ने गत वर्ष सभी अधिकारियों को सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के आदेश दिए थे। इसी आदेश पर तत्कालीन एसडीएम बिसौली ज्योति शर्मा ने संग्रामपुर में राजस्व टीम ले जाकर अपनी मौजूदगी में जांच पड़ताल कराई। जिसमें सरकारी स्कूल की जमीन पाई गई। ज्योति शर्मा ने बीईओ आसफपुर ओमेंद्र दत्त त्रिपाठी और राजस्व टीम व प्रधान की मौजूदगी में बैठक कर बेसिक शिक्षा विभाग को जमीन सौंपकर अपने कब्जे में लेने के आदेश दिए थे, लेकिन एसडीएम बिसौली ज्योति शर्मा के बीते माह गैर जनपद स्थानांतरण हो गया । इसके बाद गांव दबंगों ने डुगडुगी पूरे गांव में पिटवाकर दो जून को 85 हजार में एक वर्ष के लिए जमीन नीलाम कर दी। इस संबंध में प्रधान सहरोज नवी ने बताया कि कुछ लोगों ने डुगडुगी पिटवाकर 28 बीघा जमीन की नीलामी की गई है उन्होंने इस संबंध में हल्का लेखपाल को बता दिया है। संग्रामपुर गांव में स्कूल फार्म के नाम से 28 बीघा जमीन है, जो पूर्व एसडीएम बिसौली ज्योति शर्मा द्वारा सरकारी स्कूल को सौंपी गई थी। उन्हें निजी स्कूल के लोगों के द्वारा जमीन नीलाम करने की जानकारी मिली है। इससे दिखवाते हैं।यदि संग्रामपुर में निजी स्कूल के लोगों ने बगैर किसी विभाग के आदेश के नीलामी की है और पूर्व आदेश को अनदेखी की गई है। वह बीईओ आसफपुर से पूरी इस मामले में रिपोर्ट लेंगे। उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही हे