बिहार के एक शहर के एक मुहल्ले में रहने वाली एक युवती का दूसरे मुहल्ले के युवक से प्रेम हुआ। दोनों में करीब एक साल तक प्यार मुहब्बत चलता रहा। इस बीच एक दिन प्रेमिका को पेट में जोर का दर्द हुआ। इलाज कराने जब अस्पताल पहुंची तो जांच के बाद डॉक्टर ने जो कहा वह सुनकर मानो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। डॉक्टर ने बताया कि वह गर्भवती है। उसके पेट में गर्भ पल रहा है।खुद के गर्भवती होने की बात सुनकर वह ख़ुशी से झूम उठी लेकिन उसे क्या पता कि उसकी यह खुशी क्षणिक है। उसे पता नहीं था कि वह जिस खबर को सुनकर खुश हो रही है कुछ ही देर के बाद उसकी यह ख़ुशी उसे अनंत दुःख के सागर में डुबो देगी। युवती ने तुरंत मोबाइल निकाला और यह पैगाम उसने अपने प्रेमी को बताया कि मैं मां बनने वाली हूं और तुम पिता। युवती की बात सुनकर उस छबीले प्रेमी ने तुरंत अपना रंग बदला और एक झटके में यह स्पष्ट कर दिया कि मेरा न तो तुझसे कोई वास्ता है और न ही तेरे गर्भ में पल रहे उस बच्चे से मेरा कोई रिश्ता है। यह सुनकर उसकी ख़ुशी न जाने कहां खो गई। कुछ देर के लिए उसे लगा कि मेरा सबकुछ खत्म हो गया। लेकिन कहते हैं न कि औरत का दूसरा नाम सती भी है।