छत्तीसगढ़ के दुर्ग मे बीजेपी प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। यह परिवर्तन यात्रा प्रदेश में घूम-घूम कर सरकार की नाकामियों को आम जनता के सामने जाकर बता रही है। बीजेपी की परिवर्तन यात्रा आज दुर्ग जिले में पहुंची।बीजेपी की परिवर्तन यात्रा दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण और पाटन विधानसभा में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास परिवर्तन यात्रा के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने सभा के माध्यम से भूपेश बघेल की सरकार के खिलाफ जमकर बरसे। रघुवर दास ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने पांच साल में छत्तीसगढ़ में कोई विशेष काम नहीं किया तो वहीं उन्होंने आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के भिलाई प्रवास और महिला समृद्धि सम्मेलन को लेकर कहा कि उन्हें साजा के बिरनपुर जाना चाहिए। जहां एक युवक की लव जिहादियों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। आगे कहा कि भिलाई के मलकीत सिंह के घर जाना चाहिए। जिन्होंने हिंदुस्तान जिंदाबाद कहने पर उसकी हत्या कर दी जाती है। प्रदेश में लगातार हत्याओं की घटनाएं हो रही हैं। क्या इसी को विकास कहा जा रहा है। परिवर्तन यात्रा में पहुंचे रघुवर दास ने राज्य सरकार के ऊपर भी तंज कसते हुऐ कहा कि बघेल बैंक से कांग्रेस के दिल्ली दरबार में सीधे पैसे पहुंचता है। जिसमें इस बैंक में छत्तीसगढ़ का कोल, शराब, रेत और कमीशन खोरी सिंडिकेंड का पैसा जमा है।