राजनीति में आरोप प्रत्यारोप का अपना एक अलग महत्व है, और सभी आरोप और प्रत्यारोप एक रंगमंच के ड्रामे जैसे होते है, लेकिन जो जनता ये नाटक रंगमच पर देख रही होती है वो भाबुक होकर कभी रोती है कभी तालिया बजाती है, यही हाल भारत की जनता है जो राजनेताओ के ड्रामे के अनुसार अपने आप में परिवर्तन करती रहती है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सियासी आरोप-प्रत्यारोप बढ़ते जा रहे हैं। कांग्रेस ने ताजा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को खत्म करने की साजिश रच रही है। बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह आरोप लगाया है।
सुरजेवाला ने कहा, “भाजपा नेता अब मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रहे हैं।” किसी का नाम लिए बगैर सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘चहेते लड़के’ पर मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ”बीजेपी इस बात को पचा नहीं पा रही है कि खड़गे का जन्म एक दलित परिवार में हुआ था। पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे का मजाक उड़ाया। बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने खड़गे के लिए मृत्यु की कामना की है। बीजेपी की हताशा खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है। यह हर कन्नडिगा के सम्मान और जीवन पर हमला है।
अगर किसी को जरा से भी समझ है तो वो समझ सकता है की कीसी राजनेता की हत्या आजतक किसी दूसरे नेता ने नहीं करवाई है, ये सभी एकदूसरे से मिले हुए है और जनता को अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाते रहते है।