बिहार के भागलपुर में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है। दोनों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपस के लोगों की भीड़ जुट गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर है। आरोपी ट्रक चालक की तलाश में छापेमारी चल रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। लाशों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
दो टेम्पो से सब्जी लाने के लिए बाजार गए थे
परिजनों का कहना है कि रोजाना की तरह पांचों दो टेम्पो से सब्जी लाने के लिए बाजार गए थे। शनिवार मध्य रात्र लौटने के क्रम में एक टेम्पे का टायर पंचर हो गया। इसी दौरान दोनों टेम्पो से पांचों लोग उतर गए। टेम्पो को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इसके बाद मिल जुलकर टेम्पो का पहिया बदलने लगे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने एक-एक कर पांचों को रौंद दिया।
हादसा इतना भी भीषण था कि तीन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके परिजनों का रोकर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान करें।