बिहार के मुजफ्फरपुर में विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने शुक्रवार सुबह कुढ़नी अंचल के अधिकारी (CO) पंकज कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथ दबोच लिया। पंकज कुमार अपने आवास पर ही एक शख्स से 40 हजार रुपये घूस के तौर पर ले रहे थे। इसी दौरान पटना से आई विजिलेंस की टीम वहां पहुंची और पंकज कुमार को पकड़ लिया। इसके बाद जांच में सारी बात स्पष्ट हो गई। फिलहाल पंकज कुमार को विजिलेंस ने अपने हिरासत में रखा है। उससे पूछताछ की जा रही है। विजिलेंस की टीम के अनुसार, कुढ़नी अंचल CO पंकज कुमार के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। मामले की जांच की तो आरोप सही पाया गया। इसके बाद पटना से दो टीम मुजफ्फरपुर पहुंची। यहां पर एक टीम पंकज कुमार के आवास और दूसरी कार्यालय में पहुंची। जैसे ही आवास पर पंकज कुमार ने नोटों का बंडल अपने हाथ में लिया, वैसे ही टीम ने उसे पकड़ लिया। विजिलेंस की टीम का कहना है कि भ्रष्टाचार के मामले के तरह पंकज कुमार पर कार्रवाई की जा रही है।