बिहार के पटना में वन एवं पर्यावरण मंत्री लगातार चर्चा में रहते हैं। आज फिर चर्चा में हैं। इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह ताजिया के जुलूस में लाठियां भांजते दिख रहे हैं। मुहर्रम के अवसर पर निकाला गया ताजिया जुलूस को राबड़ी आवास के पास पहुंचा था। तेज प्रताप यादव भी उस समय वहीं पर मौजूद थे। इसी दौरान तेज प्रताप यादव जुलूस में लाठी भांजते नजर आए। इसी भी किसी समर्थक ने उनका वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।पटना ZOO में रिनोवेटेड जू कैंटीन का किया लोकार्पण इधर, वन एवं पर्यावरण मंत्री साइकिल से ही अपने काफिले के साथ पटना ZOO पहुंच गए। हालांकि, उनका यह कार्यक्रम पहले से तय था। लेकिन, वन विभाग के अधिकारियों ने यह नहीं सोचा था कि तेज प्रताप साइकिल से पहुंच जाएंगे। पटना ZOO पहुंचते ही उन्होंने रिनोवेटेड जू कैंटीन का लोकार्पण किया। वहीं असम स्टेट जू से लाए गए काले तेंदुआ को पटना ZOO को सौंपा। अब पटना ZOO में आने वाले लोग इस काले तेंदुए को देख पाएंगे। तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा कि पटना ZOO के बाघ शावक विक्रम की प्राणों की रक्षा करने वाली टीम को सम्मानित किया और कैमूर वन्य प्राणी को बिहार का द्वितीय टाइगर रिजर्व बनाने का निर्देश दिया। तेज प्रताप यादव ने कहा कि शीघ्र ही बिहार के सीमांचल प्रांत अररिया में विश्वस्तरीय जू बनाया जाएगा।बता दें कि अररिया में राज्य का दूसरा चिड़ियाघर (ZOO) बनेगा। यह बिहार का सबसे बड़ा चिड़ियाघर होगा। यह ZOO पटना चिड़ियाघर से 136 एकड़ अधिक जमीन पर बनाया जाएगा। पटना जू 153 एकड़ में फैला है। अररिया में 289 एकड़ जमीन ZOO का निर्माण होगा। ZOO में करीब ढाई एकड़ में तालाब है। यहां पर्यटकों को बोटिंग करने की सुविधा मिलेगी। बिहार सरकार द्वारा ZOO बनाने के लिए जमीन की अनुमति मिल गई है। यह ZOO अररिया जिले के रानीगंज में बनेगा। पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अनुसार, सेंट्रल जू अथॉरिटी सीजेडए के द्वारा चिड़ियाघर निर्माण करने के लिए पहले चरण की अनुमति मिल चुकी है। बता दें कि अररिया में ZOO खुलने के बाद बिहार में दो चिड़ियाघर होंगे। इससे जानवरों की अदला-बदली करने में भी सुविधा होगी। ZOO बनाने के लिए रानीगंज स्थित वृक्ष वाटिका की बाउंड्री करवा दी गई है।