बिहार के पटना मणिपुर जहां एक ओर हिंसा की आग में जल रहा है वहीं दूसरी ओर विपक्ष इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर रही है। पटना की सडकों पर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है जिसमें प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को धृतराष्ट्र बताया गया है। यह पोस्टर राजद कार्यालय के पास लगाया गया है जिसमें प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को धृतराष्ट्र बताया गया है। इस पोस्टर के माध्यम से यह सवाल किया गया है कि देश में महिलाओं के साथ कब तक चीरहरण होता रहेगा। पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गद्दी पर बैठे नजर आ रहे है। उसके नीचे एक महिला की तस्वीर है, जिसका चीर-हरण करते तस्वीर है। पोस्टर में बायीं तरफ सुप्रीम कोर्ट की तस्वीर है जिसे कृष्ण बताया गया है जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्टून वाली तस्वीर के ठीक नीचे दुर्योधन द्वारा महिला के चीर-हरण करते हुए तस्वीर है। इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया गया है कि “कबतक देश की बेटियों का चीरहरण होता रहेगा और आप धृतराष्ट्र की तरह देखते रहेंगे मोदी जी?”इस घटना को लेकर राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा देने वाले मोदी जी को आज देश नहीं दिखता। मणिपुर में जिस तरह महिला का चीरहरण हुआ है इसके बाद भी मोदी जी नींद में थे, सुप्रीम कोर्ट के डांट लगाने के बाद उनकी नींद खुली है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे