बिहार के पटना के प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने अपनी पत्नी और बहनोई के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत में कहा है कि मेरी पत्नी अपने जीजा (बहनोई) के साथ फरार हो गई है। कई दिनों से दोनों के बीच अवैध संबंध थे। मैंने जब इसका विरोध किया तो पत्नी और उसके जीजा ने मेरे साथ मारपीट की। इसके बाद दोनों भाग गए। इतना ही नहीं दोनों अपने साथ घर से छह लाख रुपये के जेवरात भी ले गए हैं। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से लें और दोनों पर कड़ी कार्रवाई करें। यह घटना सीतामढ़ी जिले के एक ब्लॉक की है। जुलाई में बिहार प्रशासनिक सेवा के एक अफसर ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के तौर पर कार्यभार संभाला। वह मूल रूप से रोहतास जिला के रहने वाले हैं। सीतामढ़ी में ही किराये के मकान में अपनी पत्नी के साथ रह रहे थे। सबकुछ ठीक चल रहा था। बीडीओ के अनुसार पांच अगस्त की शाम को वह ऑफिस से घर लौटे थे। वहां अपने साढ़ू (वैशाली जिला निवासी) को देखकर दंग रह गए। पता चला कि उनकी पत्नी का उनके ही साढ़ू (पत्नी का जीजा) के साथ अवैध संबंध है। BDO ने बताया कि मैं जब तक अपनी पत्नी को कुछ बोलता, इससे पहले वह कहने लगी कि मैं अपने जीजा के साथ जाना चाहती हूं। पत्नी की जुबान से यह बात सुनकर मैं सन्न रह गया। पत्नी की यह बात मुझे अच्छी नहीं लगी। मैंने पत्नी और साढ़ू को समझाने-बुझाने की कोशिश की। कहा कि यह गलत है। लेकिन, दोनों में से किसी ने नहीं सुनी।BDO ने बताया कि जब दोनों नहीं समझे तो मैंने अपनी पत्नी को जाने से मना कर दिया। यह बात पत्नी को सहन नहीं हुई। जीजा संग जाने का विरोध करने पर वह आगबबूला हो गई। फिर दोनों यानी पत्नी एवं साढ़ू ने मिलकर मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दीं। इसके बाद मेरे साथ मारपीट की और धक्का देकर दोनों भाग गए। सात अगस्त को BDO ने पुलिस को लिखित शिकायत दी। कहा कि अपने जीजा के साथ भागी उनकी पत्नी घर से करीब छह लाख रुपये के मूल्य के जेवरात (सोने की एक चेन, सोने के दो झुमके, सोने का चूड़ी) भी ले गई है। जाते-जाते दोनों ने मुझे धमकी दी और कहा कि दहेज अधिनियम एवं प्रताड़ना के मामले में मुकदमा कर जेल भिजवा देंगे। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। मामले में आगे की जांच की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे