भागलपुर समाचार बिहार के भागलपुर मे चार लड़को की नदी मे डूबने से मौत हो गई चरो बच्चो की उम्र आठ से बारह साल हे घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिननगर पुरैनी की है। बताया जार रहा है कि आज दोपहर एक लड़का स्नान करने के दौरान नदी में डूबने लगा, तभी दूसरे लड़के उसे बचाने की कोशिश की वह भी डूबने लगा। फिर तीसरे ने देखा वह भी नदी में उसे बचाने के लिए कूद पड़ा।
जब वह भी नदी में डूबने लगा तो चौथे ने तीनों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी लेकिन किसी को बचा नहीं पाया। वह खुद भी नदी में डूब गया। इस चारों लड़के एक-एक कर नदी में समा गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई घटना की जानकारी मिलते ही बच्चो के घरो मे कोहराम मच गया पुलिस मामले की जांच कर रही हे where is bhagalpur