बिहार के नालंदा के एक खेत में मानव कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ कुत्ते बोरे से हड्डियों को खींच खींच कर निकाल रहे थे। रास्ते से गुजरते हुए राहगीरों की नजर जब उन कुत्तों पर पड़ी तब उन लोगों ने गांव के लोगों को बताया कि कूड़े के ढेर पर एक बोरा है जिससे कुत्ते हड्डियाँ निकाल निकाल कर खा रहे हैं। लोगों ने सोचा कि कोई मृत जानवर फेंक गया होगा लेकिन जब नजदीक जाकर देखा तो देखकर दंग रह गये। वह मानव कंकाल था। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू एरिया राणा विगहा की है।घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जांच के दौरान बोरे के अंदर से मानव का सिर, हाथ और एक पैर का अवशेष बरामद हुआ। इसके अलावा गले में एक धागा और नाइटी भी बरामद हुआ है। लोगों का अनुमान है कि यह मानव कंकाल किसी महिला का है। स्थानीय लोगों से पुलिस ने किसी लापता महिला के संबंध में भी पूछताछ की लेकिन ऐसी गुमशुदगी की कोई जानकारी नहीं मिली। मानव कंकाल मिलने से इलाके में दहशत व्याप्त हो गया है। लोग तरह तरह की बातें कह रहे हैं। दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि मानव कंकाल के अवशेष को एफएसएल जांच के लिए पटना भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मानव कंकाल को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह काफी पुराना है और इसे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लाकर कूड़े के ढेर पर फेंक दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में भी पता लगा रही है लेकिन फिलहाल अब तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे