बिहार के पटना में एक सैनिक कैंटीन में भीषण आग लग गई। इसमें 40 लाख की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई। घटना गौरीचक थाना अंतर्गत लंका कछुआरा पावर ग्रिड के नजदीक मंगलवार की देर रात अचानक सैनिक कैंटीन में आग लग गयी। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आननफानन में लोगों ने इसकी सूचना गौरीचक थाने को दी। सूचना मिलते ही गौरीचक थाने ने अग्निशमन की टीम को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने दमकल की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच कैंटीन में रखे गए 40 लाख रुपए से अधिक के सामान जलकर नष्ट हो गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।मामले में कैंटीन के मालिक शिवकुमार सिंह ने बताया कि वह सीआरपीएफ में कार्यरत हैं। पटना के गौरीचक में अपनी पत्नी के नाम उन्होंने बैंक से लोन लेकर सैनिक कैंटीन खोला था। उन्होंने बताया कि मंगलवार की आधी रात लगभग 2:30 बजे के आसपास अचानक कैंटीन से धुआं निकलते हुए देखकर वह अपने घर की छत से उतरकर नीचे आए। इस बीच उन्होंने देखा कि उनके कैंटीन में तेजी से आग लग रही है। आननफानन में उन्होंने इसकी सूचना गौरीचक थाने को दी। बताया जा रहा है कि गौरीचक थाने और अग्निशमन दस्ते की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शिव कुमार सिंह ने बताया कि दुकान के अंदर रखे गए हैं टीवी, वाशिंग मशीन, पंखा, कॉस्मेटिक सामान सभी जलकर राख हो गए। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। उन्होंने बताया कि इस आग लगी में उनके दुकान में रखी गयी लगभग 40 लाख रुपए से अधिक के समान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। घटना के बाद उन्होंने गौरीचक थाने में लिखित आवेदन दी है।