भागलपुर संवाददाता के अनुसार बिहार के भागलपुर जिले में जमुई में मंगलवार सुबह प्रेमी जोड़े की लाश मिली है। दोनों एक दिन पहले यानी सोमवार को अपने घर से गायब हुए थे। सुबह रेलवे ट्रैक पर लाशें मिली तो इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। घटना झाझा-जसीडीह रेलखंड के अप लाइन सतीघाट दुधीजोर के पास अप लाईन की है। मॉर्निंक वॉक पर निकले लोगों ने युवक और युवती की लाश देखी तो दंग रह गए। इधर, घटना की जानकारी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी जोड़े का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से पुलिस जांच कर रही है।
हालांकि, जिस तरह से दोनों लाशें रेलवे ट्रैक पर रखी हुए थी, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने साजिशन ऐसा किया हो। युवती का एक पैर पूरी तरह से कटकर अलग हो गया था। बाकी युवक का लाश क्षत विक्षत नहीं हुए। कुछ लोगों का कहना है कि किसी ने दोनों की हत्या कर लाशों को रेलवे ट्रैक पर रख दिया ताकि मामला आत्महत्या का बन जाए। वहीं पुलिस ने मृतक युवक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिन्वेरिया गांव निवासी मोहन दास के 23 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार और मृतक युवती की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव निवासी गुल्ली रविदास की 20 वर्षीय पुत्री बनिता कुमारी के रूप में की। ग्रामीणों का कहना है कि बताया जाता है कि युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग था।
दोनों सोमवार दोपहर से ही अपने घर से लापता थे। पुलिस का कहना है कि मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।। पुलिस मामले की जांच कर रही हे