बिहार में भागलपुर के मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र में प्रियांशु कुमार रात के वक्त घर से बाहर निकला था। उसी दौरान बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। हालांकि घटना को लेकर कोई भी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता पा रहा है। बदमाशों ने प्रियांशु के सिर में गोली मारी जिससे वह सड़क पर गिर गया। तभी आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। फिर परिजन आनन-फानन में उसे मायागंज अस्पताल में लेकर गए, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाने के दौरान में प्रियांशु की मौत हो गई। कुछ दिन पहले प्रियांशु का मोहल्ले के ही कुछ लड़कों के साथ सरस्वती पूजा में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस हत्या का कारण कहीं न कहीं उस विवाद से जुड़ा है।