राजस्थान के भरतपुर के बयाना कस्बे के छीपा गली में शनिवार देर शाम बदमाशों की फायरिंग में एक सराफा व्यापारी की जान चली गई। बयाना निवासी सराफा व्यापारी बबलू जैन और उसका पुत्र मन्नी शनिवार शाम को दुकान बंद कर घर जा रहे थे। उनके पास सोने-चांदी के जेवरात से भरे दो बैग थे। इस दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और सराफा व्यापारी के सीने में फायर झोंक दिया और बैग लेकर फरार हो गए। घायल व्यापारी को गंभीर हालत में बयाना अस्पताल से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। आरबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान व्यापारी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी बदमाशों की धरपकड़ के लिए बयाना क्षेत्र में नाकाबंदी की हुई है। एएसपी ओमप्रकाश किलानिया ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।