उत्तर प्रदेश के वाराणसी-प्रयागराज हाईवे के दक्षिणी लेन पर देर रात एक बजे के आसपास तीन बड़े वाहनों की भीषण टक्कर हो गई। जंगीगंज के धनतुलसी कटप्वाइंट के पास हुए हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक ट्रक चालक वाहन की स्टेयरिंग में बुरी तरह से फंस गया। पुलिस ने किसी तरह उसे बाहर निकाला। घायलों को गोपीगंज सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से सभी को वाराणसी रेफर कर दिया। हादसे के कारण वाराणसी-प्रयागराज हाईवे चार घंटे से अधिक समय तक जाम रहा। सावन को देखते हुए वाराणसी-प्रयागराज हाईवे का उत्तरी लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित है। इससे दक्षिणी लेन पर वाहनों का दबाव बढ़ा है। बुधवार देर रात एक बजे के आसपास एक टाटा 407 धनतुलसी कट प्वाइंट से राष्ट्रीय राजमार्ग में घुसा। इस बीच प्रयागराज की तरफ से गाटर लदा ट्रक वाराणसी की तरफ जा रहा था। वहीं वाराणसी की ओर से एक ट्रक चालक प्रयागराज की ओर जा रहा था।कटप्वाइंट पर तीनों वाहनों की आपस में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर से गाटर लदा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ता हुआ सर्विसलेन किनारे एक दुकान में जा घुसा। टेलर चालक वाहन की स्टेयरिंग में बुरी तरह से फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कटर व क्रेन की मदद से उसे बाहर निकाला।तीन ट्रकों की टक्कर में संजय यादव (40), सतीश (32), राजनाथ (55) निवासी रयपुरी, गोपीगंज, कमलेश कुशवाहा (28), शिवा (28) निवासी प्रीतम नगर, धूमनगंज प्रयागराज और टेलर चालक त्रिलोक सिंह (50), व गरनाम सिंह (40) निवासी जालंधर नकोदर पंजाब बुरी तरह से घायल हो गए। सभी को आनन-फानन गोपीगंज सीएचसी भिजवाया गया।जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को वाराणसी रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर चार घंटों तक लंबा जाम लगा रहा। स्थानीय लोगों के मुताबिक, उत्तरी लेन बंद होने से दक्षिणी लेन पर वाहनों का दबाव बढ़ा है। बताया कि हादसा अगर दिन में होता तो कई लोगों की जाने जा सकती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे