उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बस्ती। एसीजेएम द्वितीय अर्पिता यादव की अदालत ने वाल्टरगंज थानाध्यक्ष और खनन निरीक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उल्लेखनीय है कि वाल्टरगंज थाने में एक जेसीबी और दो डंपर सीज पड़े हैं। न्यायालय ने जुर्माना जमा कराकर वाल्टरगंज पुलिस को वाहनों को छोड़ने का आदेश दिया। पुलिस ने न्यायालय को भेजी रिपोर्ट में कहा कि खनन निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर वाहनों को छोड़ा नहीं जा सकता। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर एसीजेएम ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।