राजस्थान के बाड़मेर जिला कारागृह में बंद बंदी ने बाथरूम में फांसी का फंदा लगाकर अपनी लीला समाप्त कर लिया। नशे में धुत पड़ोसियों के घर धारदार हथियार ले जाने के आरोप में मृतक जेल में था। घटना की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर बाड़मेर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। जानकारी के अनुसार, बीते 19 तारीख को आरोपी रावतनाथ पुत्र भभूतनाथ जाति स्वामी निवासी रामदेव नगर मोखाब (23) को शिव थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया था। जहां से उसे जिला कारागृह में भेजा गया था। बताया जा रहा है कि मृतक नशीली दवाइयों का सेवन करता था और नशे में धारदार हथियार लेकर पड़ोसियों के घर में घुस गया था।संभावना जताई जा रही है कि नशे के चलते ही मृतक ने जेल के बाथरूम में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल, घटना की सूचना मिलने के बाद जेल प्रशासन के साथ कोतवाली थाना पुलिस एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट भी राजकीय अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे हैं और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया।