बरेली समाचार उत्तरप्रदेश के बरेली जिला के सिरौली क्षेत्र में विधवा को नौकरी दिलाने का झांसा देकर जयपुर बुलाने के बाद एक युवक ने नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। अब वह वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है।
सिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसके पति की मृत्यु 2022 में हो चुकी है। आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वह परिवार का पालन-पोषण नहीं कर पा रही। गांव का ही एक युवक जयपुर में रहता है। उसने जयपुर में काम दिलाने का झांसा देकर उसे बुला लिया। कई दिन वहां रहने के बाद भी उसने नौकरी नहीं दिलवाई।
गला दबाकर मारने की कोशिश
आरोपी खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाने के बाद दुष्कर्म करता। इस दौरान उसने कई अश्लील वीडियो बना लिए। जब उसने नौकरी दिलाने की बात कही तो आरोपी ने मारपीट की। अश्लील वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि एक दिन उसने गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया।
बृहस्पतिवार को बरेली जाकर महिला ने एसएसपी से शिकायत की। मामले में बड़ागांव पुलिस चौकी के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि घटनाक्षेत्र जयपुर का है। जांच में पता चला है कि जिस व्यक्ति पर महिला आरोप लगा रही है, उससे रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद है। पुलिस मामले की जॉच कर रही है