उत्तर प्रदेश के बरेली किला पुल बनने में देरी की वजह से वाहनों को जाम में फंसना पड़ता था। तीन महीने मुसीबत में गुजरे। हर रोज सैकड़ों वाहन जाम में फंसे, लेकिन शुक्रवार से राहत मिल जाएगी। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि रोज दस हजार से अधिक वाहन बिना बाधा के रफ्तार भर सकेंगे। किला पुल पर रेलवे के हिस्से में अभी व्यू कटर नहीं लगा है। लोक निर्माण विभाग को भी थोड़ा सा काम कराना है, लेकिन ट्रैफिक के लिए कोई बाधा नहीं बची है।यह काम रेलवे को ही कराना है। मुख्य अभियंता ने कहा कि रेलवे से बात करके काम पूरा कराएं। शुक्रवार को दिन में 11 बजे किला पुल जनता को समर्पित हो गया है। पुल पर पहले की तरह यातायात सुचारू हो गया है। रोडवेज के आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि पुल से यातायात चालू होने के बाद बढ़ा हुआ किराया वापस ले लिया जाएगा। इससे रामपुर, मुरादाबाद, दिल्ली, काशीपुर व देहरादून आने-जाने वाली रोडवेज बसों का किराया घट जाएगा। मरम्मत के लिए जनवरी में पुल पर ट्रैफिक बंद किया गया था। बसों को दस किमी अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता था, इसलिए किराया बढ़ा दिया गया था। इससे लोगो का टाइम भी बचेगा ओर पैसा भी, बरेली किला पुल का निर्माण सम्पन्न हो गया हे आज से यातायात शुरू कर दिया गया