उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले के गंगानगर क्षेत्र मे बिजली लाइन अवैध रूप से बिछाई गयी हे गंगानगर में नई काॅलोनी बसाई जा रही है। महंगी कीमत पर प्लाॅट बेचने के लिए बिजली निगम की मंजूरी के बिना ही यहां एबीसी केबल डालकर बिजली लाइन तैयार कर दी गई। लाइन को कनेक्शन देने का नंबर आया तो सुभाषनगर उपकेंद्र के एसडीओ ने अधिशासी अभियंता आरके पांडेय को लिखित रूप से अवगत कराया। अवैध तरीके से बिजली लाइन डाले जाने की पुष्टि प्रारंभिक जांच में हो गई है। जांच कमेटी को पता चला कि एक जेई और कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से लाइन डाली गई। छह खंभे और 100 मीटर से अधिक एबीसी केबल लगा है। बिजली लाइन वैध होने का कोई साक्ष्य नहीं मिला। लेखाधिकारी स्टोर मनोज कुमार को शामिल करते हुए जांच कमेटी गठित कर दी। जांच कमेटी के अध्यक्ष जेपी वर्मा ने बुधवार को मौके का निरीक्षण किया। लाइन बनी हुई मिली। एक जेई और कुछ कर्मचारियों तक जांच की आंच आ सकती हे मामले की जांच चल रही हे