उत्तर प्रदेश के बरेली में यातायात पुलिस कर्मियों के बाहर होने की वजह से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी हो गई है। चौपुला पुल के नीचे मंगलवार को जाम की स्थिति रही। कालीबाड़ी रोड पर नाला खोदाई के कारण भी जाम लगा।इन दिनों चारों टीआई समेत यातायात पुलिस का काफी स्टाफ बाहर है। कुछ की ड्यूटी चुनाव में तो कुछ की लखनऊ में आईपीएल में लगी है। टीआई दिनेश पांडेय व मनीष शर्मा अवकाश पर हैं। टीआई सुभाष यादव व देवेंद्र लखनऊ में आईपीएल मैच की ड्यूटी में गए हैं। चार टीएसआई लखनऊ आईपीएल ड्यूटी में तो 12 दूसरे जिलों में चुनाव कराने गए हैं। आईपीएल ड्यूटी में दस होमगार्ड और 12 कांस्टेबल के जाने की बात भी बताई जा रही है। यातायात पुलिस के मददगार के रूप में काम करने वाले करीब दो सौ होमगार्ड और 65 पीआरडी जवान भी चुनाव में बाहर भेजे गए हैं।सूत्रों के मुताबिक जिले में टीआई व टीएसआई के पद मानक के मुकाबले काफी बेहतर हैं पर सिपाही और दीवान के पद काफी कम हैं। तीन पदों के मुकाबले चार टीआई मौजूद हैं, वहीं 15 के मुकाबले 28 टीएसआई जिले में हैं। हेड कांस्टेबल के 56 पद जिले में स्वीकृत हैं, लेकिन तैनाती महज 27 की है। 104 के सापेक्ष 26 कांस्टेबल तैनात हैं। 65 महिला कांस्टेबल को भी यातायात पुलिस के बेड़े में तैनात करने का आदेश हुआ था, इनमें से 52 तैनाती पा चुकी हैं।श्यामगंज समेत कुछ जगह निर्माण कार्य की वजह से जाम की स्थिति बनती है। जनता परेशान हे