उत्तर प्रदेश के बरेली में रोजा में दो दिन के ब्लॉक के कारण एक और दो मई को निरस्त की गईं 22454/53 मेरठ सिटी-लखनऊ-मेरठ सिटी राज्यरानी एक्सप्रेस और 15211/12 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस का संचालन बुधवार से शुरू हो जाएगा। हालांकि, जननायक एक्सप्रेस को नौ मई को फिर से एक दिन के लिए निरस्त रखा जाएगा। इसके अलावा 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस, 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस और 15910 अवध-असम एक्सप्रेस को निर्धारित समय से चलाया जाएगा। ब्लॉक के कारण इन ट्रेनों को 150 मिनट तक की देरी से चलाया जा रहा था। आज से शुरू कर दी जाएगी