उत्तर प्रदेश के बरेली के बीसलपुर चौराहे के पास गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। एक महिला को सड़क पार करते समय गेहूं से भरे ओवरलोड ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। दुघर्टना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। थाना भोजीपुरा के गांव रमियापुर निवासी मीना (50) थाना बारादरी के हरुनगला में किराये के मकान में रहती थी। वह एक क्लीनिक में काम करती थी। महिला के पति हरप्रसाद ई रिक्शा चलाते हैं। गुरुवार सुबह मीना रोज की तरह क्लीनिक में ड्यूटी करने जा रही थी। क्लीनिक के पास हुआ हादसा क्लीनिक से कुछ दूर पहले बीसलपुर चौराहे पर उसे गेहूं से भरे ओवरलोड ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। राहगीरों ने घटना की सूचना महिला के परिवारवालों को दी। महिला की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे