बरेली समाचार उत्तर प्रदेश बरेली जिला में नगर निगम के 45 हजार भवन स्वामियों पर 22 करोड़ रुपये बकाया है। वसूली के लिए अब अंतिम नोटिस जारी करने की तैयारी है। नोटिस मिलने के 14 दिन बाद भी अगर बकाया टैक्स जमा नहीं किया तो भी भवन को सील कर दिया जाएगा।
नगर निगम के सर्वेक्षण में 45 हजार से ऐसे बकायेदार सामने आए हैं, जिन्होंने बार बार तगादा करने के बाद भी टैक्स अदा नहीं किया। इसमें कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने टैक्स कम दिया है। इन सभी पर 15 हजार रुपये से अधिक का बकाया है। कुछ बकायेदार डबल आईडी वाले भी सामने आए हैं। इनके प्रकरण अलग से निस्तारित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
सिर्फ 20 प्रतिशत भवन स्वामी ही दे रहे हैं नियमित कर
शहर में केवल प्रतिशत लोग ही नियमित टैक्स अदा कर रहे हैं। यूपी में यह सबसे कम औसत है। नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न श्रेणियों के 1,46,000 भवन में हैं। टैक्स देने वालों की संख्या बढ़ाने पर जोर है। कर विभाग के अधिकारी कहते हैं कि टैक्स देने की आदत डालनी चाहिए ताकि शहर का विकास होगा।
Where is Bareilly