उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले मे आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा और उनके समर्थक बुधवार को इस्लामिया मैदान में धरना देने पर अड़े हैं। पुलिस ने प्रदेश में हाई अलर्ट, चुनाव आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देकर बिना अनुमति कुछ नहीं होने की बात कहकर उनके संगठन के चार पदाधिकारियों को नोटिस दिया है। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा और उनके समर्थक बुधवार को इस्लामिया मैदान में धरना देने पर अड़े हैं। पुलिस ने प्रदेश में हाई अलर्ट, चुनाव आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देकर बिना अनुमति कुछ नहीं होने की बात कहकर उनके संगठन के चार पदाधिकारियों को नोटिस दिया है।
इस बीच पुलिस ने आईएमसी से जुड़े डॉ. नफीस खान, मुनीर, नदीम खान और मुफ्ती एहशान उल हक चतुर्वेदी को नोटिस दिया है। उन्हें बताया गया है कि फिलहाल की स्थिति में धरना संभव नहीं है। लखनऊ से बरेली के घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है।