उत्तर प्रदेश के बरेली एटीएस इकाई ने शुक्रवार को ठगी करने वाले गिरोह के छह शातिरों को गिरफ्तार करके थाना कैंट पुलिस के हवाले कर दिया। ठग गिरोह में उत्तराखंड, पंजाब से लेकर पीलीभीत और लखीमपुर खीरी तक के आरोपी शामिल हैं। इनके मोबाइल की जांच में कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है। गिरोह के जालसाज लोग दोमुंहा सांप, उल्लू के नाखून और सोने के सिक्के देने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। बताया जा रहा है कि ठगी के आरोपी जाली मुद्रा आदि धंधे करके देश विरोधी गतिविधियों में भी लिप्त थे। पुलिस मामले की जांच कर रही हे