उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले मे एक ऑनलाइन फ्रॉड केस का शिकार हो गयी जैसे ही उसके मो,पर लिंक आया ओर उसने क्लिक कर दिया खाते से एक लाख रुपए कट गए लखीमपुर खीरी निवासी बरेली कॉलेज की छात्रा से साइबर ठगों ने क्रिप्टो करेंसी के बहाने एक लाख रुपये की ठगी कर ली। छात्रा ने एसएसपी से शिकायत की जिस पर जांच शुरू कर दी गई है। लखीमपुर खीरी में संपूर्णा नगर के मुरारखेड़ा कॉलोनी निवासी शगुन सिंह बरेली में रामपुर गार्डन में रहकर बरेली कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रही हैं।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिली छात्रा ने बताया कि रविवार को उनके मोबाइल पर मेसेज आया। इसमें बताया गया कि क्रिप्टो में रुपये जमा करने पर आधे घंटे में ही उनकी रकम को साठ फीसदी तक बढ़ा दिया जाएगा। छात्रा ने दिए गए लिंक पर क्लिक किया। इसके बाद उसके मोबाइल में मौजूद ऑनलाइन पेमेंट एप से 99,990 रुपये तीन बार में कट गए। माता-पिता काफी मेहनत से रुपया कमाकर उसे पढ़ा रहे हैं, उसकी ठगी हुई रकम वापस कराई जाए साइबर सेल ठगी का शिकार हुए लोगों के रुपये वापस कराने का भी काम कर रही है। समय पर सूचना के बाद ऐसा हो पा रहा है। बहेड़ी के शरीफ नगर निवासी रवि सिंह का रिश्तेदार बनकर साइबर ठग ने दो बार में 98000 रुपये खाते से उड़ा दिए थे। रवि ने एसएसपी से शिकायत की तो ठगी गई रकम में से 49000 रुपये साइबर सेल ने वापस करा दिए। यह ब्रांच ठगी का शिकार हुए लोगो का रुपया वापस करती हे पुलिस मामले की जांच कर रही हे