उत्तर प्रदेश के बाराबंकी। रात में निकलना तो दूर अब दिन-दहाड़े भी महिलाओं का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है। राह चलते बेखौफ बदमाश कभी महिलाओं के पर्स छीनकर भाग रहे हैं तो कभी कीमती जेवर लेकर फरार हो जाते हैं। इन घटनाओं से शहर की महिलाएं और युवतियां दहशत में हैं। मोहल्ला रसूलपुर निवासी माया शुक्ला ने बताया कि वह पुत्री विनीता के साथ सोमवार दोपहर बाजार जा रहीं थीं। उन्होंने गले में सोने की चेन पहनी हुई थी जिसमें एक लॉकेट भी लगा हुआ था। चेन 15 ग्राम से अधिक वजन की थी। उसकी मौजूदा कीमत करीब एक लाख रुपये होगी। उन्होंने बताया कि जब दोनों सरावगी मोहल्ले के पास से गुजर रहीं थीं तभी रास्ते में अचानक सामने से दो बाइक सवार बदमाश आए और गले से चेन खींच कर भाग गए। उन्हें भागता देख पुत्री ने कुछ दूर तक पीछा किया लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे।पुलिस मामले की जांच कर रही हे