उत्तर प्रदेश के बाराबंकी। बाल फिल्म महोत्सव के तहत बृहस्पतिवार को मसौली व रामनगर ब्लॉक के तीन सरकारी विद्यालयों में कार्यक्रम हुए। स्कूल पहुंची वैन ने बच्चों को शिक्षाप्रद बाल फिल्में दिखाईं, साथ ही किताबें भी बांटीं। क्लास के अंदर बाल फिल्में देखकर बच्चे उत्साह से भर गए। उनके लिए शायद यह पहला मौका था, जब पढ़ाई के दौरान भी जमकर आनंद आया। शिक्षक-शिक्षिकाएं भी गदगद दिखीं। बाल फिल्म महोत्सव के तहत मसौली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव प्रथम में पहला कार्यक्रम हुआ। यहां क्लास के अंदर प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों ने बाल फिल्म जादुई घड़ा देखी। बच्चों ने एक स्वर में कहा कि लालच बुरी बला है। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय नेवला करसंडा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां बच्चों को पकड़ा गया व जादुई घड़ा फिल्म दिखाकर जागरूक किया गया। इस मौके पर करीब 400 बच्चों को मुंशी प्रेमचंद्र की पुस्तक बड़े भाई साहब वितरित की गई।इस किताब में बड़े व छोटे भाई पर आधारित कहानी बच्चों ने बड़े चाव से पढ़ी। इस मौके पर मौजूद मसौली के खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ल ने कहा कि बच्चे अगर मन लगाकर कोई चीज समझते हैं तो वह उनके जेहन में बैठ जाती है। अमर उजाला की ओर से बाल फिल्म व कहानी के माध्यम से बच्चों को जागरूक करने की मुहिम मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बच्चों से मन लगाकर पढ़ने की अपील की। इस मौके पर बड़ागांव प्रथम की प्रधानाध्यापिका कहकशां खान, प्राथमिक विद्यालय नेवला करसंडा की प्रधानाध्यापिका रीता को जनरल नालेज 2023 की पुस्तक दी गई।रामनगर ब्लॉक के कटियारा गांव के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने बाल फिल्म तीन मूर्ख पंडित देखी। बच्चों ने सीखा कि बिना सोचे समझे कुछ नहीं करना चाहिए। अमर उजाला बाल फिल्म महोत्सव के तहत पहुई फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक संदीप सिंह, शिक्षिका सीमा श्रीवास्तव व रेखा भारती मौजूद रहे। पुस्तक वितरण से पहले बच्चों से सवाल पूछे गए जिनका उन्होंने सटीक उत्तर दिया।बाल फिल्म कुछ अलग व नया करने का जज्बा पैदा करती है। हमने तो सोचा ही नहीं था कि स्कूल में सबके साथ जादुई घड़ा जैसी रोचक फिल्म देखने को मिलेगी। अनामिका, छात्रा कक्षा पांच विश्वास से ज्यादा आत्मविश्वास जरूरी बाल फिल्म ने संदेश दिया है कि विश्वास से ज्यादा आत्मविश्वास जरूरी है। लालच न करने के बारे में माता-पिता ने हमेशा बताया। इसका परिणाम भी फिल्म में देखा।