उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले मे एक घर मे आग लग गयी गर्मी आते ही आग ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया हे अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए अग्निकांडो में नौ कच्चे घर जल गए। चार मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई व लाखों रुपये की संपत्ति राख हो गई। इसके अलावा गेहूं की तीन बीघा फसल को भी नुकसान पहुंचा है नसीमपुर गांव में तीन स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुईं। बसौगापुर गांव निवासी राजू सिंह, हरपाल सिंह, सजीवन, फूलचंद्र के घर आग में जलकर राख हो गए। इस दौरान छप्पर के नीचे बंधे मवेशी भी आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें फूलचंद्र के दो पड़वा व दो बकरियों की मौत हो गई। भीषण आग में एक जेनरेटर, 26 हजार की नकदी, 80 हजार कीमत के आभूषण, अनाज, पंखा, एलसीडी, टीवी सहित लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। वहीं, पड़ोस के नसीमपुर गांव में भी आग लगने से भजन चौहान का एक मड़हा जल गया है। मौके पर सिरौलीगौसपुर और रामसनेहीघाट से दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया सोमवार शाम करीब तीन बजे वसीम के घर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पड़ोस के मिश्रीलाल और रामावती के घर को भी चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों व ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घरों में रखा राशन, कपड़ा व गृहस्थी का तमाम सामान जल चुका था। अग्निकांड के बाद सोमवार को तहसीलदार प्राची त्रिपाठी ने ग्रामीणों से मुलाकात की। तहसीलदार ने बताया कि आग से लोगों की बैंक पास बुक भी जल गई हैं पुलिस मामले की जांच कर रही हे