उत्तर प्रदेश के बाराबंकी। रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में बाइक की टक्कर से घायल मासूम की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के घूरेपुर गांव निवासी नंदलाल का पुत्र विशाल (6) इलाके के ही नरायनपुर गांव में अपने नाना के यहां रहता था। बुधवार की दोपहर विशाल सुमेरगंज कस्बे में बाल कटवाने के बाद वापस घर आ रहा था। इसी दौरान लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर नरायनपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक ने विशाल को टक्कर मार दी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। आननफानन गंभीर रूप से घायल बच्चे को सीएचसी बनीकोडर ले जाया गया। यहां से उसे जिला अस्पताल फिर केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया, लेकिन देर शाम रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद युवक बाइक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। ।पुलिस मामले की जांच कर रही हे